सोलन
दिनांक 23.10.2023
ज्योति बंसल
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने सोलन ज़िला के सभी निवासियों को विजयदशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
उपायुक्त ने विजयदशमी पर्व की पूर्व संध्या पर प्रेषित अपने शुभकामना संदेश में कहा कि दशहरा का पर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि एवं स्वास्थ्य का कारक बने।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि यह पर्व हम सभी को बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश देता है और हम सभी को यह स्मरण रखना होगा कि अच्छाई सदैव विजयी होती है।
उन्होंने कहा कि विजयदशमी के पर्व के अवसर पर सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर ऐतिहासिक ठोडो मैदान में दिन में 02.00 बजे से सांय 05.30 बजे तक दंगल का आयोजन होगा। रावण दहन का समय सांय 05.40 बजे तक निर्धारित किया गया है।
उन्होंने शहर वासियों से आग्रह किया कि विजयदशमी पर्व के अवसर पर ठोडो मैदान में आयोजित समारोह में पहुंचकर समारोह का आनंद उठाएं और कार्यक्रम की शोभा बढाएं।