शिमला चौपाल
संजीव शर्मा
17.10.23 मंगलबार
भाजपा भले ही विपक्ष की भूमिका निभा रही है लेकिन अपने पार्टी के कुनबे में युवाओं महिलाओं और नेताओं के पदों को बढ़ाने ने कमी नहीं रख रही जिसमे चौपाल उपमंडल के बमटा पंचायत से सम्बन्ध रखने वाली पूनम डमाल गांव शगडोली को शीर्ष नेतृत्व द्वारा जिला महासू महिला मोर्चा महामंत्री का दायित्व दिया गया, जिसकी घोषणा जिला महासू की महिला अध्यक्षा आशा खाची जिला महासू के अध्यक्ष अरुण फाल्टा द्वारा की गई पूनम डमाल इस से पहले आईं टी सोशल मीडिया प्रभारी जिला महासू महिला मोर्चा के पद पर कार्यरत हैं डीडी लाइव हिमाचल के साक्षात्कार में पूनम ने कहा कि पार्टी द्वारा जो विश्वास मुझपर जताया गया है उस पर मै पूरी मेहनत लग्न व निष्ठा के साथ कार्य करुँगी और सभी महिलाओं को साथ लेकर मिलकर कार्य को गति दूँगी तथा संगठन को मजबूती दूँगी।इस चयन पर खुशी जाहिर करते हुए पूनम डमाल ने शीर्ष नेतृत्व पू र्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ,वर्तमान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव विंदल महिला मोर्चा अध्यक्षा बंदना योगी ,महिला उपाध्यक्षा रश्मिधर सूंद महिला मोर्चा के सभी पदाधिकारियों का व चौपाल से भाजपा विधायक व प्रदेश प्रवक्ता बलवीर सिंह वर्मा चेतन ब्रागटा चौपाल मण्डल अध्यक्ष विरेन्द्र वर्मा प्रदेश व चौपाल मंडल के सभी पदाधिकारियों का तह दिल से आभार प्रकट किया