चौपाल
04.10.23
संजीव शर्मा
उपमंडल चौपाल में विकास खंड कार्यालय के बाहर जिला परिषद कैडर अधिकारी एवं कर्मचारी 30 सितम्बर 2023 से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं । जिला परिषद कैडर अधिकारी एवं कर्मचारीयों की मांग है की हमें पंचायतीराज या ग्रामीण विकास विभाग में मर्ज किया जाए । इन सभी कर्मचारी का कहना है की जब तक सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती तब तक हमारी हड़ताल जारी रहेगी । 4 अक्टूबर 2023 को भी लगभग 40 जिला परिषद कैडर अधिकारी एवं कर्मचारी प्रातः10 बजे से सायं 5 बजे तक खंड विकास कार्यालय चौपाल के बाहर शांति पुर्ण ढंग से हड़ताल पर बैठे रहे है । पंचायत सचिवों वह तकनीकी सहायकों के कारण पंचायतों में उपस्थित ना रहने आम लोगों के व्यक्तिगत कार्य और जन हित कार्य ना होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है । चौपाल वह नेरूवा तहसील के अंतर्गत 48 ग्राम पंचायतों में से 29 ग्राम पंचायतों के सचिव अपनी मांगों को लेकर ब्लाक हेड क्वार्टर चौपाल में धरने पर बैठे हैं । विशेष तौर पर 29 ग्राम पंचायतों में 30 सितम्बर से पंचायत सचिवों से सम्बंधित कोई भी आम जनता का नहीं हो रहा है ।
