शिमला
संजीव शर्मा
15.06=23
हिमाचल प्रदेश एच प्लस आउटसोर्सिंग सर्विस सिलेक्शन एसोसिएस भर्ती एजेंसी लिमिटेड शिमला मुख्य कार्यालय के अनुसार उम्मीदवार को दिनांक 16 जून तक अपना आवेदन शुल्क 2055/-शाम 08 बजे तक जमा करवाना अति आवश्यक है। यह शुल्क सभी श्रेणियों के लिए निर्धारित है जो कि नॉन रिफंडेबल रहेगा। उम्मीदवार आवेदन को पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के खाता संख्या :-7490000100020807(अविनाश),IFSC Code/ PUNB0749000 सुंदरनगर,जिला-मंडी,हिमाचल प्रदेश में जमा करें,या गूगल पे, पेटीएम एवं क्यूआर कोड स्कैन कर 9816437434 भी पर भेज सकते हैं। आवेदन शुल्क √√ सक्सेस होने पर उम्मीदवार रिकॉर्ड/ स्क्रीनशॉट प्रूफ एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर(98164-37434)पर अवश्य भेजें,उसके उपरांत ही उम्मीदवार का आवेदन स्वीकार किया जाएगा। सूचनएच प्लस आउटसोर्सिंग सर्विस सिलेक्शन एसोसिएट भर्ती एजेंसी शिमला ने (539/216) विभिन्न श्रेणियों के पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा,छटनी परीक्षा की तिथि 18 जून 2023 सुनिशित कर दी है। लिखित परीक्षा उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर 18 जून 2023 को सुबह 11:00 बजे से लेकर दोपहर 12:30 निर्धारित समय तक ली जाएगी जिसके लिए क्वेश्चन बुकलेट की पीडीएफ फाइल 18 जून 2023 को सुबह 11:00 बजे उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर उपलब्ध होगी। उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के अनुसार पदनाम/पोस्ट दिया जाएगा। उम्मीदवार अपने उत्तर किसी भी साधारण (A4) साइज पेज में लिखकर, अपना नाम, इनरोलमेंट नंबर, आधार कार्ड संख्या, रोजगार कार्यालय संख्या,डाक पता,दिनांक,हस्ताक्षर सहित हमें उसका फोटो पीडीएफ निर्धारित समय दोपहर 12:30 से पहले आउटसोर्सिंग भर्ती एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर 9816437434 पर ऑनलाइन ही भेजें। उम्मीदवार अपने उत्तर देते समय नीले बॉल पेन का ही प्रयोग करें। निर्धारित समय के बाद मिलने वाली उत्तर पुस्तिका रद्द कर दी जाएगी,उसकी उत्तर पुस्तिका पर कोई गौर नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों का फाइनल चयन लिखित परीक्षा (150) क्रमांक एवं इंटरव्यू (20) क्रमांक के आधार पर ही किया जाएगा। सभी पदों की लिखित परीक्षा में हिमाचल सामान्य ज्ञान,गणित, इतिहास,एवरीडे साइंस ,कंप्यूटर न्यूमेरिकल एटीट्यूड नॉलेज , जनरल हिंदी, जनरल इंग्लिश से संबंधित ऑब्जेक्टिव टाइप एमसीक्यू आदि के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। जबकि सभी पदों की इंटरव्यू प्रक्रिया में हिमाचल सामान्य ज्ञान लेटेस्ट से संबंधित 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। उम्मीदवारों को इनरोलमेंट नंबर 17 जून 2023 को ऑनलाइन ही दिए जाएंगे। लिखित परीक्षा का परिणाम 24 जुलाई 2023 को सभी मीडिया वेबसाइट/ समाचार पत्रों एवं आउटसोर्सिंग एजेंसी की आधिकारिक- ऑफिशियल वेबसाइट http://www.hpussa.in पर भी देखा जा सकता है। इस तमाम भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता दिखाने के लिए ऑडियो- वीडियो रिकॉर्डिंग रिकॉर्ड हेतु मुख्य कार्यालय में सुरक्षित रखी जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया में किसी भी तरह की वीआईपी अप्रोच एडमिनिस्ट्रेशन प्रेशर मान्य नहीं होगा। भविष्य में कोई भी उम्मीदवार अपनी भर्ती प्रक्रिया जांचने के लिए “सूचना का अधिकार” लेकर अपनी भर्ती प्रक्रिया की जांच कर सकता है।
महत्वपूर्ण सूचना:- ऐसे उम्मीदवार जो लिखित परीक्षा में सफल नहीं होंगे, उन्हें आउटसोर्सिंग भर्ती एजेंसी अपनी विभिन्न शाखा /ब्रांच / कार्यालयों हेतु फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव (FSE) नियुक्त करेगी, जिनका कार्य हिमाचल सरकार के रोजगार कार्यालय,पंचायती राज विभाग, कंप्यूटर संस्थान,औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान विभिन्न जिला के बुक विक्रेता केंद्र वल्लभ डिग्री कॉलेज निजी संस्थान से ही रहेगा। जिनकी ट्रेनिंग प्रक्रिया 8 माह तक चलेगी. जिनका मासिक वेतनमान 10,530 -GP/- 14,350 GP/- रहेगा। एजेंसी द्वारा नियुक्त किए गए, असफल उम्मीदवार फार्म सेल्स एग्जीक्यूटिव एजेंट (F.S.E.A) की सूचना उम्मीदवारों के गृह जिला के संबंधित रोजगार कार्यालयों को पत्राचार /भारतीय डाक माध्यम द्वारा दे दी जाएगी जिनका कार्य बेरोजगार अभ्यर्थियों का डाटा एकत्रित करना होगा असफल उम्मीदवारों को भी भर्ती एजेंसी द्वारा नौकरी दी जाएगी यह नियुक्तियां उम्मीदवारों के संबंधित गृह जिला में ही रहेगी। इनके कार्य का डाटा मुख्य कार्यालय शिमला से ही रहेगा । यह नियुक्ति अनुबंध आधार पर ही की जाएगी, जिन्हें कॉन्ट्रैक्ट समाप्ति के बाद कार्य कुशलता को देखते हुए इन्हें रेगुलर किया जा सकता है। यह जॉइनिंग एजेंसी की दया याचना पर ही निर्भर रहेगी एवं उम्मीदवारों की परिवारिक,आर्थिक स्थिति, वार्षिक आय,अपंगता परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी एवं गैर सरकारी संगठन सेवा में कार्यरत नहीं है ,उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। जिनकी परिवारिक वार्षिक आय डेढ़ लाख रुपए से कम है उन्हें भी प्राथमिकता दी जाएगी।जिसके लिए उम्मीदवार को जॉइनिंग के दिन प्रशासनिक अधिकारी द्वारा जारी किया गया नो इनकम सर्टिफिकेट संलग्न करना आवशक है।
नोट:- सभी उम्मीदवारों को आवेदन करते समय पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र अवश्य संलग्न करना होगा एवं उम्मीदवार का कोई भी अपराधिक रिकॉर्ड कोर्ट /न्यायालय में विचाराधीन नहीं होना चाहिए, यदि किसी भी उम्मीदवार का जोइनिंग/ नियुक्ति के बाद अपराधिक रिकॉर्ड पता लगता है ,उसके उपरांत एजेंसी के पास उम्मीदवार को पद से निष्कासित करने का अधिकार सुरक्षित रहेगा. इस सूचना में कोई भी जानकारी छुपाई नहीं गई ।