संजीव शर्मा
सराह-चौपाल 13.03.23
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला की सबसे ऊंची चोटी चूरधार का रास्ते और मंदिर के कपाट हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मई महीने तक बंद किए गए हैं। अभी चूरधार में सभी परकार की सुविधाएं चौपाल प्रशान द्वारा बंद कर दी गई है अधिक बर्फ होने के कारण चूरधार की यात्रा मई में शुरू होती है। किंतु बाबजूद इसके पर्यटक जान जोखिम में डाल कर चूरधार की यात्रा कर रहे है। ऐसी ही एक घटना बीते दिन की सामने आई है। इस घटना के चलते देहरादून से चूडधार आए दो पर्यटक रात को वापस लौटते समय अधिक बर्फ होने के कारण रास्ता भटक गए। मिली जानकारी के अनुसार वो अपना नेटवर्क भी को बैठे लंबे समय बाद जब नेटवर्क मिला तो उन्होंने अपनी जानकारी पुलिस विभाग को दी उसके बाद उन्हे आधी रात को स्थानिय लोगो और पुलिस प्रशासन के द्वारा करीब दो बजे ढूंढा गया और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। स्थानीय प्रशासन ने बार बार अपील की है कि अभी चूरधार की यात्रा न करें। यदि फिर भी कोई यात्रा करते हुए पाया गया तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
