हर क्षेत्र में बज रहा है चौपाल के युवाओं का डंका,रामलाल शर्मा पंहुचे राष्ट्रीय स्तर पर

चौपाल उपमंडल के अंतर्गत आने वाली कुपवी तहसील के चडोली गांव से रामलाल शर्मा शुंकुटा ने कुपवी का ही नही बल्कि चौपाल का भी नाम रोशन किया है। रामलाल शर्मा ने हाल ही में Amateure Kabaddi Federation of India की रेफरी की परीक्षा उत्तीर्ण करके अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। रामलाम शर्मा अब भारत स्तर पर कबड्डी के रेफरी का कार्य करेंगे। इस परीक्षा में सफलता के बाद उन्होंने दूरदर्शन लाइव को बताया कि इस सफलता के बाद वह बहुत खुश है और इस सफलता के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है, और साथ में उन्होंने कहा की इसके पीछे माता पिता, कुलदेवता विजट महाराज,शिरगुल महाराज का आशीर्वाद है। रामलाल शर्मा शुंकटा विरादरी से संबंध रखते है। रामलाल शर्मा वर्तमान में GPS चियामा में बतौर JBT अपनी सेवाएं दे रहे है वह लगातार इस कार्य में अग्रसर रहते है। इस सफलता के बाद चौपाल के और कुपवी के लोगो में काफी खुशी की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *