संजीव शर्मा
चौपाल
28.02.25
चौपाल शिमला की सबसे उंची चोटी चुडधार मे जहां चौपाल प्रशासन और स्थानीय परम्परा के अनुसार 30 नवम्बर 2024 को मन्दिर के कपाट बंद कर दिये थे तो वही बैसाखी पर्व पर हर वर्ष की भांती मन्दिर के कपाट श्र्धालुओ के दर्शन के लिए खुल जाएगे, बताते चले तो पिछले दो दिनों से हिमाचल के उपरी क्षेत्रों में लगातार बर्फवारी और बारिश का सिलसिला जारी है,उसी के चलते चौपाल प्रशासन ने शिवरात्रि के दिन मन्दिर जाने वाले यात्रियों पर रोक लगा दी है,लेकिन कड़े आदेशों के बाद भी बर्फवारी के चलते कई श्रधालु चूड़धार पहुंच गए, तो वही आदेशों की अवहेलना करके पंचकुला सेक्टर 15 से अक्षय कुमार पुत्र अनिल शर्मा उम्र 28 वर्ष और उसके साथी चूड़धार यात्रा पर निकल गए, लेकिन बर्फ अधिक होने के कारण अक्षय चूडधार कुछ दूरी पर सिरमौर वाले रास्ते पर भटक गया तो उसके साथी चूड़धार पहुंच गये, अपने साथ आये अक्षय को चूरधार मे न पा कर साथी परेशान हो गये और उन्होंने इसकी सूचना चौपाल पुलिस को दी, मौके पर पहुंच कर चौपाल पुलिस के जवानो ने छानबीन शुरू की लेकिन अक्षय का कोई पता नही लग पाया, इसके बाद चौपाल और नोराधार् पुलिस विभाग ने सामूहिक प्रयास किया तो तीन दिन तक अक्षय का कोई सुराग नही लग पाया है, डी एस पी चौपाल सुशांत शर्मा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अक्षय को ढूंढने का प्रयास लगातार जारी है और दिन रात एक करके हमारे जवान प्रयास कर रहे है और जल्दी ढूंढ लिया जाएगा उन्होंने कहा कि वह शिरगुल महाराज से प्रार्थना करते है कि अक्षय सुरक्षित हो और शीघ्र मिल जाए, उन्होंने लोगों से निवेदन किया है कि इस समय चुडधार मे बर्फ अधिक है और बैसाखी तक मन्दिर के कपाट बंद है तो अभी चूड़धार न जाए,
चुडधार के जंगलो से गुम हुए अक्षय का तीसरे दिन भी नही लगा कोई सुराग, शिवरात्रि के दिन भटक गया था रास्ता
