चौपाल
संजीव शर्मा
23.02.25
चौपाल पुलिस ने बीते कल 94.040 ग्राम चरस के साथ फिर से एक युवक को पुलवाहल से गिरफ्तार किया गया है। जब पुलिस पार्टी पेट्रोलिंग पर थी तो गुप्त सूचना के आधार पर पुलवाहल में दुकान की तलाशी ली गई तलाशी लेने पर 94.040 ग्राम चरस बरामद की गई है आरोपी दुकान की पहचान अमर सिंह पुत्र स्व0 श्री सूरत सिंह गांव माटल डा० पुलवाहल उम्र 33 वर्ष के रूप में की गई है । रेडिंग पार्टी की अगुवाई थाना प्रभारी चौपाल अंबी लाल द्वारा की गई जिसमे मु0आ0 राजेश कुमार, आरक्षी हितेश व HHG किरण शामिल थे । आगामी अन्वेषण मु0आ0 राजेश कुमार द्वारा अमल मे लाया जा रहा है । मामले की पुष्टी करते हुए उप-मण्डल पुलिस अधिकारी श्री सुशान्त शर्मा ने कहा कि उक्त आरोपी के खिलाफ धारा 20 ND&PS Act के तहत मामला दर्ज किया गया है ।
चौपाल पुलिस ने 94.040 ग्राम चरस के साथ फिर धरा युवक
