उपमंडल चौपाल के ‘नेरूवा राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला’ में 13 अगस्त 2023 से तीन दिवसीय Under 14th Boy’s School Gams प्रतियोगिता का आज समापन समारोह हुआ । समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में चौपाल उपमंडलाधिकारी (ना०) नारायण चौहान जी को आमंत्रित किया गया था । मुख्य अतिथि एस०डी०एम० नारायण चौहान के स्कूल पहुंचने पर स्कूल प्रधानाचार्य हरी शर्मा, स्कूल स्टाफ तथा खेल प्रतियोगिता के प्रभारी करतार पोटन व शारीरिक शिक्षकों द्वारा फूल मालाओं वह बेंड बाजे की धुन से जोर दार स्वागत किया । इस खेल कूद प्रतियोगिता में ‘नेरूवा’ ब्लॉक के 45 निजी वह सरकारी स्कूलों के लगभग 600 स्कूली बच्चों ने अलग अलग स्पर्धाओं में भाग लिया । जिसमें वालीबाल, कबड्डी,खो-खो, बेड़मेंटन, भाषण प्रतियोगिता वह कल्चर प्रतियोगिता शामिल थी। वालीबाल प्रतियोगिता का अंतिम मुकाबला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ईडा़ व नेरूवा पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गया था । जिसमें रा०व०मा०पाठशाला ईडा ने अंतिम मुकाबले में अपनी जीत हासिल की । ईडा़ स्कूल में शारीरिक शिक्षक रमेश दाजटा ने खेलों में भाग लेने वाले बच्चों से अच्छी मेहनत करवाने के उपरांत जीत हासिल की गई । वहीं नेरूवा पब्लिक स्कूल के शारीरिक शिक्षक झगटा द्वारा बच्चों को वालीबाल का अच्छा प्रशिक्षण दिया गया था, लेकिन कड़ा मुकाबला होने के बाद पब्लिक स्कूल नेरूवा, रा०व०मा०पाठशाला से ईडा स्कूल से विजय हासिल नहीं कर पाया था । कबड्डी का अंतिम मुकाबला राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ‘नेरूवा’ वह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ‘थरोच’ के बीच खेला गया था । दोनों टीमों के बीच हुए रोमांचक मुकाबला देखने के लिए सैकड़ों दर्शकों तथा खेल प्रेमियों की भीड़ इकट्ठी हुई थी । इस अंतिम मुकाबले में रा०उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेरूवा से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ‘थरोच’ ने जीता हासिल की । थरोच स्कूल में शारीरिक शिक्षक जोगिंदर झगटा ने अपने स्कूली बच्चों को अच्छी मेहनत करवाने के बाद बहुत बड़ी जीत हासिल की है । वहीं नेरूवा स्कूल में कार्यरत शारीरिक जगदीश सुरी तथा सहयोग रक्षा देवी शारीरिक शिक्षिका है । जगदीश सुरी को राज्य सरकार द्वारा अच्छे शारीरिक शिक्षक वह कोच होने पर राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है । जो की कबड्डी के अच्छे कोच ही नहीं बल्की बहुत मेहनती शारीरिक शिक्षक की गिनती में गिने जाते है । कबड्डी के फाइनल मेच को करवाने में राज्य स्तरीय रेफरी सुरेन्द्र तोमर,संजीव चौहान तथा प्रदीप चौहान की विशेष भूमिका रही । खो-खो का अंतिम मुकाबला ‘शामठा’ स्कूल तथा ‘सोयल’ स्कूल के बीच खेला गया जिसमें ‘शामठा’ स्कूल ने विजय हासिल की । सोयल स्कूल में शारीरिक शिक्षक विनोद अमरेट खुद भी खो-खो के अपने समय के जाने माने खिलाड़ी रहे हैं । कल्चर प्रतियोगिता में पहला स्थान राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ‘नेरूवा’ तथा दुसरा स्थान हिमालयन पब्लिक स्कूल नेरूवा ने हासिल किया । वहीं भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हिमालयन पब्लिक स्कूल नेरूवा तथा द्वितीय स्थान रा०आदर्श व०मा०पाठशाला नेरूवा ने हासिल किया । एस०डी०एम०चौपाल नारायण चौहान ने बच्चों के वालीबाल,खो-खो, वह कबड्डी के मुकाबले देखने के बाद शारीरिक शिक्षकों की सराहना की और कहा की आने वाले समय में इसी तरह की खेलों में बच्चों को इस तरह मेहनत करवाते रहे । बच्चों को भविष्य में भी खेलों के प्रति अपनी अपनी रूचि बनाए रखें व अन्य बच्चों को भी सलाह दे की शिक्षा के साथ साथ खेलों में भाग लेने आवश्यक है, की प्रेरणा दी गई । खेलों के क्षेत्र में अपना नाम,व अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने की भी अपील की गई । बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भाग लेना भी अनिवार्य है ताकि हमारे देश के बच्चे स्वस्थ और प्रसन्न रहें ।
विजेता व उप विजेता टीमों को SDM chopal द्वारा ट्राफी वह मेडल वितरित किए गए ।