चौपाल-सराह
संजीव शर्मा
15.04.23
चौपाल क्षेत्र की सराह पंचायत के डीमो की रहने वाली अंबिता ठाकुर ने नेट की परीक्षा उत्तीर्ण करके हाम्बल के साथ पूरे चौपाल का नाम रोशन किया है। अंबिता ने नेट की कठिन परिक्षा में 100 में से 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करके इतिहास रच दिया। अंबिका के पिता का जन्म सराह पंचायत के डीमो गांव में सo मोहन सिंह के घर में हुआ। लेकिन अंबिता ने छोटी सी उम्र में अपने पिता खो दिया। इस सदमे के बाद भी अंबिता ने हौसला बनाए रखा। अपनी बारवी की शिक्षा को स्थानीय स्कूल सरैन में पूरी करने के बाद स्नातक की शिक्षा को सोलन में पूरा किया। लगातार शिक्षा को जारी रखते हुए विश्विद्यालय शिमला से इतिहास में एम ए और बाद मे बी हेड किया, इसके बाद नेट की तैयारी करके वो कर दिखाया जिसकी कल्पना कभी उसके पिता और माता ने की थी। अंबिता के घर में दो बहने और एक छोटा भाई है,पिता के मरने के बाद अपनी मां मस्तु देवी और छोटे भाई की देखभाल के साथ तीन बहनों ने परिवार को संभाला और परिवार की जिमेबारी के साथ प़ढाई भी जारी रखी। अंबिता की मां ने दूरदर्शन लाइव के साक्षात्कार में कहा की बचपन से ही यह शिक्षा के क्षेत्र में आगे रहती है और ये मुकाम हासिल करने से खुशी हुई है और क्षेत्र का नाम रोशन किया है इस समाचार के बाद स्थानीय लोगो ने अंबिता को शुभकामनाए दी और उज्वल भविष्य की कामना की।