30.01.2023शिमला-चौपाल
संजीव शर्मा
लंबे समय के बाद जहा एक और किसान बागवान के चेहरे पर खुशी नजर आई तो भरी हिमपात के होने पर प्रशान की मुश्किल बड़ा दी बीती रात हुए भरी हिमपात के बाद सभी सड़क मार्ग बाधित हुए किंतु चौपाल प्रशान के अथक प्रयासों द्वारा पुनः सभी मार्गो को खोलने का कार्य शुरू हो गया है आज सुबह से ही पीडब्ल्यूडी विभाग ने अपना कार्य प्रारंभ कर दिया अगर हम बात करे तो शिमला चौपाल मार्ग में भी कार्य लगातार जारी है। इसके साथ चौपाल से 25 किलोमीटर दूर सराह क्षेत्र में भी सड़क को खोलने का कार्य लगातार जारी है।एसडीओ पीडब्ल्यूडी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार शाम तक यदि मौसम साफ रहता है तो सभी बंद मार्गो को खोला जाएगा और यातायात के लिए बहाल किया जाएगा। इसके साथ बिजली विभाग के कर्मचारी ने भी अपना कार्य शुरू कर दिया है।सराह क्षेत्र के लाइनमैन रामलाल शर्मा ने दूरदर्शन लाइव को बताया कि शाम तक बिजली भी बाल की जाएगी।