शिमला-चौपाल 29.01.2023
संजीव शर्मा
मौसम विभाग के अनुसार अलर्ट जारी होने पर मौसम में परिवर्तन देखने को मिला है। रविवार सुबह से ही आसमान बादलों से घिरा रहा और शाम होते होते बारिश और हल्की बर्फबारी शुरू हो गई । मौसम विभाग ने 28,29,30 जनवरी को बर्फबारी और बारिश होने का आगामी अनुमान लगाया था जो कि अब सच होता दिख रहा है। लगभग 5 बजे सायं से लगातार बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। इसके साथ चौपाल शिमला मार्ग भी बहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है इससे पहले लगभग 5 बजे सायं वाहनों के चलने के लिए सड़कों पर फिसलन बनी हुई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बस संख्या Hp63A4781 जो की शिमला से चौपाल की तरफ आ रही थी बर्फबारी के चलते खिड़की के पास फंसी गई। पुलिस विभाग की रेस्क्यू टीम ने बर्फ में फंसी में सवार 5 लोगों को सुरक्षित बचा लिया है। और चालक परिचालक को भी सुरक्षित स्थान पर भेज दिया। उस समय लगभग 3 -4 इंच बर्फ सड़क पर थी जबकि पुलिस विभाग की रेस्क्यू टीम की जानकारी के अनुसार सुबह तक इसमें इजाफा हो सकता है। पुलिस प्रशान ने सभी को सूचित किया है कि जब तक पीडब्ल्यूडी विभाग द्वार सड़क मार्ग खोला नही जाएगा और फिसलन के लिए मिट्टी का छिड़काव नही किया जाएगा शिमला चौपाल मार्ग पर आवाजाही बंद रहेगा। इसके साथ शिमला जिला की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में भी भरी बर्फबारी हो रही है मिली जानकारी के अनुसार सराह से भी बर्फबारी होने के समाचार प्राप्त हुए है।