नेरवा के रोहाना में कार दुर्घटना ग्रस्त एक की मौत एक घायल

शिमला-चौपाल 28.12.2022
संजीव शर्मा
चौपाल उपमंडल के अंतर्गत आने वाली नेरवा तहसिल के रोहाना के पास एक सुविफ्ट कार एचपी 08ए 6045 ग्रस्त हो गई जिस में सवार 2 ब्यक्तियों में से में एक की मौत हो गई है मृतक की पहचान बंसी राम पुत्र शमा राम आयु 42 वर्ष ग्राम धमरोली पीओ बौर तहसील नेरवा के रूप में की गई है एक अन्य व्यक्ति राम पुत्र तुलसी राम आयु 28 वर्ष ग्राम(धमरोली) घायल है जिस का इलाज चल रहा है स्थानीय लोगो ने घटना की जानकारी पुलिस विभाग को दी तथा राहत और बचाव कार्य शुरू किया पुलिस ने सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुच कर आगे की जांच शुरू कर मामला दर्ज कर लिया है इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है। एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने प्रशासन और सरकार की तरफ से मृत्क के परिवार को 10,000 हजार रुपए और घायल को 5000 रुपये की फौरी राहत प्रदान की इस घटना पर विधायक बलवीर वर्मा ने इस घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है प्रभावित परिवार के प्रति अपनी संवेदना ब्यक्त की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *