सोलन मे यूट्यूबर्स द्वारा युवतियों के साथ असामाजिक हरकतें की जा रही हैं

सोलन
संजीव शर्मा
07.06.25

सोलन शहर की माल रोड पर इन दिनों कुछ यूट्यूबर्स द्वारा युवतियों के साथ असामाजिक हरकतें की जा रही हैं। स्थानीय निवासियों और दुकानदारों का आरोप है कि यह यूट्यूबर्स वीडियो कंटेंट बनाने के नाम पर युवतियों को परेशान करते हैं। यही नहीं कंटेंट के नाम पर ये युट्यूबर लड़कियों को बेहिचक पीछे से छूते और लड़की को चॉकलेट या फूल देकर वीडियो बना लेते हैं।

माल रोड, जो सोलन का व्यस्ततम और लोकप्रिय स्थल है, पर घूमने आईं युवतियों ने बताया कि कुछ यूट्यूबर्स उन्हें कैमरे के सामने प्रैंक या फनी वीडियो” बनाने के बहाने उलझाते हैं। इनमें से कुछ यूट्यूबर्स युवतियों के साथ सेल्फी लेते हैं, अवांछित टिप्पणियां करते हैं और उनके व्यक्तिगत स्पेस को भंग करते हैं। एक युवती ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, “ये लोग कहते हैं कि वीडियो वायरल होगा तथा आपको पहचान मिलेगी लेकिन इनकी हरकतें गंदी और शर्मनाक होती हैं।

इस घटना ने सोशल मीडिया पर भी बहस छेड़ दी है। कई यूजर्स ने यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर्स की सनसनीखेज वीडियोज़” बनाने की होड़ पर सवाल उठाए हैं। लोगों ने यूट्यूब और अन्य प्लेटफॉर्म्स से ऐसे कंटेंट को हटाने और सख्त नीतियां बनाने की मांग की है।

युवतियों से अपील है कि रोड या किसी भी सार्वजनिक स्थल पर अकेले या समूह में घूमते समय सतर्क रहें। अजनबियों द्वारा कैमरा या मोबाइल से रिकॉर्डिंग करने पर तथा चॉकलेट या फूल लेने से स्पष्ट मना करें। ऐसी घटनाओं का विरोध करें और तुरंत पुलिस को सूचित करें। यही नहीं ये युट्यूबर नंगे बदन पर पेड़ों के पत्ते लगाकर आम जनता से प्रैंक करने के नाम पर असमाजिक हरकते और भदा मजाक करते हैं जोकि हमारे हिमाचल की संस्कृति के बिल्कुल ख़िलाफ़ है।
अंत में सवाल यह उठता है कि इन यूटूबर्स द्वारा दी गई चॉकलेट खाने से अगर किसी लड़की या बच्चे को कुछ हो जाता है या कोई अन्य अनहोनी घटना होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। कृप्या सभी दर्शक कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं कि कंटेंट के नाम पर ऐसी हरकतें हमारे समाज और संस्कृति के लिए कितनी सही है, क्या इनके ऊपर कोई कार्यवाही होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *