25.04.25
चौपाल
संजीव शर्मा
चौपाल क्षेत्र के उपमंडल कुपवी मे शुक्रवार को एकल अभियान अंचल चौपाल द्वारा पहलगाम मे निर्दोष हिंदुओं पर हुए आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए हिंदूओ के लिए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन किया इस प्रदर्शन में अंचल अभियान प्रमुख सीमा समटा और संच प्रमुख रक्षा, विद्या, और प्रवक्ता सुदर्शन धीरटा सहित संतोष शर्मा उपस्थित रहे, इस विरोध रैली में सहयोग कर रहे
आरएसएस के सभी वैचारिक संगठन और सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोगो ने रोष व्यक्त किया तथा रैली निकाली और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की, प्रदर्शन में आरएएस से मोहन संपालटा और कपिल ने मंगलवार को हुई आतंकी घटना की निंदा की और कहा अब समय आ गया है कि आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं, इसके बाद भीमसिंह समटा ने कहा ऐसा करने से मजहबी आतंकवाद का नाश होगा, कश्मीर घाटी के पहलगाम में जिस प्रकार पर्यटकों को धर्म पूछ कर और आईडी चेक करके गोली मारी गई यह घोर निंदनीय है