वन मण्डल चौपाल के तहत वन परिक्षेत्र सरांह के समीप पुलिस और वन विभाग ने पकड़ी लकड़ी से भरी पिकअपप, मामला दर्ज

संजीव शर्मा
चौपाल
16.04.25
वन मण्डल चौपाल के तहत वन परिक्षेत्र सरांह के समीप कनोलड़ा में वन विभाग और पुलिस विभाग ने देवदार के सताइस अवैध स्लीपर के साथ एक गाड़ी अपने कब्जे में ली है। जानकारी के अनुसार एएसआई सुखदेव सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे तो लिंगजार की ओर से एक गाड़ी संख्या एचपी 08A-1708 आई जिसे चेकिंग के लिए रोका गया तो उसमें सवार गुमान सिंह निवासी मधोना, डाकघर सरांह तहसील चौपाल से 27 देवदार के अवैध स्लीपर के कब्जे में लिए। बन विभाग के वन रक्षक भी मौके पर पहुंचे और मौके का जाइजा लिया। बताते चले तो वन विभाग वनों की तस्करी को रोकने का लगातार प्रयास कर रहा है और कुछ दिनों में ही वन विभाग सराह ने लगभग छे गाडियो को कब्जे में लिया है, उधर आरोपी के विरुद्ध चौपाल थाना में भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2), एवं भारतीय वन अधिनियम की 41,42 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है । डीएसपी चौपाल सुशांत शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि चौपाल थाना में मामला दर्ज किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *