चौपाल के बमटा पहुंचे ठियोग के पूर्व विधायक राकेश सिंधा,आम लोगों व गरीब परिवारों को सरकारी भूमि से बेदखली पर उठाई आवाज

चौपाल
06 मार्च 2025
डी डी लाइव हिमाचल

ठियोग विधानसभा क्षेत्र के पुर्व विधायक राकेश सिंधा चौपाल तहसील के ग्राम पंचायत बमटा पहुंचे। बमटा पहुँचने पर लगभग 90/100 आम लोगों उनके स्वागत के लिए एकत्रित हुए । राकेश सिंधा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की आम लोगों व गरीब परिवारों पर सरकारी भूमि से बेदखली व घर की तालाबंदी की जा रही है । उस विरोध में हिमाचल किसान सभा व हिमाचल सेब उत्पादन संघ प्रदेश के आम लोगों के साथ खड़ा है। राकेश सिंधा ने 1980 वन संरक्षण कानून तथा नौ तोड़ भूमि का भी जिक्र किया और लोगो को आश्वासन दिया की भूमि बेदखली व घर की तालाबंदी के लिए हिमाचल किसान सभा व हिमाचल सेब उत्पादन संघ लड़ाई लड़ेगा जब तक सरकार द्वारा नये नियम व गरीब लोगों को भूमि का हक नहीं मिलता । इसके अतिरिक्त जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से निवेदन किया कि आने वाले 20 मार्च 2025 को हिमाचल किसान सभा व हिमाचल सेब उत्पादन संघ द्वारा शिमला में भूमि से बेदखल व घरों की तालाबंदी तथा पांच बिघा तक जमीन नियमीकरण आदि मुद्दों को सरकार के समक्ष रखा जाएगा, इसलिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग शिमला पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवायें । राकेश सिंधा करीब 1:30/2:00 बजे दोपहर चौपाल के बम्टा पहुंचे तथा लोगों से मिले और भोजन करने के बाद समय करीब 3:00 बजें रवाना हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *