नेरवा
21.02.25
संजीव शर्मा
नेरवा मे राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्याल के स्कूली बच्चों द्वारा 21 फरबरी 2025 शुक्रबार को शिक्षकों के साथ बाजार में पथ यात्रा के माध्यम से लोगों को अपने बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूलों में करने के बारे जागरूक किया गया और साथ में पुस्तिका बांट कर लोगों को राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नेरूवा में शैक्षणिक सुविधाएं आदि के बारे में जानकारी दी गई । स्कूल प्रधानाचार्य केवल राम चौहान के अनुसार नेरूवा स्कूल में मौजूदा समय में बेहतरीन शैक्षिक सुविधाएं, विध्यालय में स्मार्ट कक्षा सुविधा, उन्नत एवं आधुनिक गणित, विज्ञान आदि विषय की प्रयोगशालाएं व रोबोटिक प्रयोगशाला । पुस्तकालय व ई-लर्निंग सुविधाएं, गरीब व पिछड़े वर्ग तथा मेघावी छात्रों के लिए विभिन्न छात्रवृत्तियां । हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम के लिए अलग सेक्शन । विधालय में बच्चों के शारीरिक विकास हेतु जिम की व्यवस्था । संस्कृत, अंग्रेजी व हिंदी भाषा मे संगीत वाद्ययंत्रो के साथ प्रार्थना सभा का आयोजन, तथा विधालय में विभिन्न सुविधाएं एवं अनुभवी व मेहनती शिक्षक मौजूद हैं । नेरूवा बाजार में निकली गई जागरूक पथ यात्रा के दौरान उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नेरूवा के लगभग 60/70 छात्र छात्राएं व स्कूल प्रवक्ता सुशील दफराईक, रामानंद चौहान, विनय ठाकुर सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे ।
राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्याल नेरवा के विद्यार्थियों ने जनता को किया जागरूक, सरकारी स्कूलों में पढाये अपने बच्चे
