07.02.25
संजीव शर्मा
चौपाल
चौपाल के चम्बी मे शुकरबार लगभग 6:30 सांय झीना की ओर जा रही कार संख्या एचपी 08 ए 4595 चंबी से महेज 100 मीटर दूरी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें दो लोग सवार थे जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई मृतक में बदलाव गांव के रामकृष्ण शर्मा वह सुरजीत कालसाईक शामिल है ज्ञानसूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों एक ही गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं बताया जा रहा है कि रामकृष्ण शर्मा चंबी में करियाना की दुकान चलाते थे फिलहाल पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई है थाना प्रभारी चौपाल अंबी लाल ने कहा कि शवो को निकाल कर सिविल अस्पताल चौपाल लाया गया है पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया गया है तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है इस केस की पुष्टि डीएसपी चौपाल सुशांत शर्मा द्वारा की जा रही है इस दुखद घटना पर चौपाल के विधायक बलबीर सिंह वर्मा ने गहरा शोक व्यक्त किया है