संजीव शर्मा
01.02.25
नेरवा
नेरवा पुलिस ने नेरवा को नशा मुक्त शहर बनाने का प्रण ले लिया है। 2025 के पहले महीने मे ही 31-01-2025 को थाना नेरवा मे ND&PS का पांचवा मुकदमा न0 12/25 जेर धारा 21 ND&PS Act दर्ज किया गया हैं। बताया जा रहा हैं की दिनांक 31-01-2025 को दिन के समय थाना नेरवा की एक टीम जिसमे मुख्य आरक्षी रमेश पवार, आरक्षी अखिल चौहान व आरक्षी पवन शर्मा जमराडी, फैडीजपुल की तरफ गश्त पर थे तो जब यह टीम नेरवा की तरफ आ रही थी तो बथाल के पास सौरव पुत्र अर्जुन सिंह निवासी गाँव बासा डा0 व तह0 नेरवा जिला शिमला व उम्र 27 वर्ष से 6.17 ग्राम चीटा/स्मैक बरामद किया गया। आरोपी सौरव उपरोक्त को गिरफ्तार करके 24 घंटे के भीतर अदालत मे पेश किया जायेगा व कोर्ट से रिमांड हासिल करके केस की गहनता से छानबींन की जायेगी। थाना प्रभारी निरहुआ पंकज शर्मा ने कहा कि नेरवा पुलिस नशे की खेप लाने वालो पर दिन रात अपनी पैनी नजर रख रही है और नशा तस्करो को किसी भी सूरत मे नही छोड़ा जायेगा। आम जनता से भी निवेदन हैं कि वह ऐसे आरोपियों को पकड़वाने मे पुलिस की सहायता करे। इस केस की पुष्टि डीएसपी चौपाल सुशांत शर्मा द्वारा की जा रही है
नेरवा के बासा गांव का सौरव चिटे के साथ गीरफतार
![](https://ddlivehimachal.com/wp-content/uploads/2024/03/Screenshot_2024-03-11-22-55-48-740_com.google.android.googlequicksearchbox2.jpg)