चौपाल में नेरवा देईया मार्ग पर गिरी कार, पांच व्यक्ति घायल किया आईजीएमसी रैफर

नेरवा
संजीव शर्मा
13.01.25
तहसील नेरूवा के अंतर्गत देईया सड़क पर दियालडी के पास एक अल्टो कार नंबर एचपी08ए 4931 दुर्घटना ग्रस्त हो गई है जिस में 5 लोग सवार थे जिनको काफी चोटें आई है।गाड़ी में पांच लोगों सवार थे। जिनमे दो पुरूष, एक महिला तथा दो बच्चे शामिल थे ।सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल नेरूवा लाया गया , जिनमे ,भगत राम पुत्र मस्त राम गांव जोड़ना डाकघर पुलबाहल तहसील चौपाल जिला शिमला उम्र करीब 40 वर्ष ।
2) सुरेश कुमार पुत्र सोहन सिंह गांव जोड़ना डाकघर पुलबाहल तहसील चौपाल जिला शिमला उम्र करीब 38 वर्ष ।
3) वनिता पत्नी सुरेश कुमार पता उपरोक्त, उम्र करीब 30 वर्ष।
4) दिव्यांश पुत्र भागमल पता उपरोक्त, उम्र करीब 13 वर्ष ।
5) प्रियंका पुत्री भागमल पता उपरोक्त, उम्र करीब 11 वर्ष है । प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल नेरूवा से चार लोगों को IGMC शिमला रेफर किया गया है । पुलिस ने मौका पर पहुच कर आगे की जांच शुरू कर दी है। प्रति एक घायल को प्रशासन की ओर से पांच -पांच हजार रूपए फौरी राहत दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *