चौपाल क्रमांक025,2531
राजेश शर्मा
13.01.25
चौपाल तेहसिल के परगना बाहल कराटी बमनोल के रहने वाले समाजसेवी और डुमेश्वर्जो देवता के भंडारी जोगिंदर(रिंकू)भंडारी पुत्र सेवा राम 40 वर्ष का पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के दौरान निधन हो गया जिससे पुरे क्षेत्र में शोक की लहर है, कुछ समय पहले रिंकू का घर पर अचानक स्वास्थ्य विगड गया और परिवार के सदस्य द्वारा उन्हे हस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टर द्वारा उन्हे पी जी आई चंडीगढ़ भेजा गया,वाह पर जिंदगी की जंग लड़ते हुए अपनी अंतिम सांस ली, रिंकू अपने पीछे माता पिता तीन भाई और एक बहन को छोड़ गए
मंगलेश्वर देवता बड़ास के देवा सालिग् राम शर्मा ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि बहाल परगना की शान जोगिंदर (रिंकू)भंडारी के जाने से हम सबको अत्यधिक क्षति हुई है। इस घटना को हमारा गांव व क्षेत्र कभी नहीं भूल सकता है। डी डी लाइव हिमाचल के साक्षात कार मे सालिगराम शर्मा ने कहा कि वह इस घटना से वह शब्दहीन है और ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा परिवारजनों को दुख सहन करने की क्षमता प्रदान करें। ऐसी मैं प्रार्थना करता हूं।
चौपाल के बहाल क्षेत्र ने खोया हीरा, रिंकू भंडारी का पीजीआई मे निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
