चौपाल
18.12.24
संजीव शर्मा
सरांह वन परिक्षेत्र के अंतरगत वन विभाग को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है यह मामला 16 दिसंबर की रात्रि का है जब वन रक्षक नितिन समटा अपने सहयोगी अजय शर्मा के साथ रात्रि गश्त पर सराँह बीट में थे रात करीब 1:30 बजे जब बोड़ा गांव के नजदीक आवाज सुनायी दी देखने पर पता लगा कि लिंक रोड में कुछ लोग गाड़ी में लकड़ी लोड कर रहे थे वन रक्षक को देख कर अंधेर का फायदा उठाकर मौका से भगाने में कामयाब हो गए लेकिन अपनी पहचान नहीं छुपा सके, मौके पर पैन कार्ड बरामद हुए, तथा उनकी पहचान रामलाल ग्राम सराँह तथा रोहित उर्फ सोनू ग्राम बोड़ा के रूप में हुई, तथा पिकअप नंबर CH01TB7300 मे देवदार के 46 स्लीपर बरामद किये गए, जिसकी सुचना अपने उच्च अधिकारी तथा पुलिस विभाग को दी गई, डी डी लाइव हिमाचल के साक्षात्कार में वनरक्षक नितिन समता ने बताया कि सराँह बीट में किसी प्रकार का अवैध कटान तो नहीं हो रहा है लेकिन अब वन तस्कर गांव के लोगों को पैसे का झांसा देकर गरीब लोगों के घर से टीडी के लक्कड़ खरीद कर उसकी तस्करी मैं लगे हैं वन रक्षक अपनी टीम के साथ लगातार तस्करों के अवैध कार्यों को रोकने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं इससे पहले भी वन रक्षक ने इसी साल मार्च और अप्रैल के महीना में चार गाड़ी को अवैध तस्करी करते पकड़ा था। जिस कारण बन तस्कर वनरक्षक के तबादला करने का भी भरसक प्रयास करते रहे। लेकिन सराँह के लोग तथा विभाग वनरक्षक के ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभाने के कारण वन तस्करों की तबादले की मंशा पूरी नहीं होने दे रहे