चौपाल
05.12.24
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरैन के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) ईकाई के स्वयंसेवकों ने अपने प्रधानाचार्य प्रताप सिंह नेगी और कार्यक्रम अधिकारी ललित कुमार हिम्टा के नेतृत्व में वन परिक्षेत्र अधिकारी एफआरओ सरैन वन मण्डल चौपाल राजीव कुमार छिन्टा को सौंपे देवदार सीड के 20 हजार दाने। बीज एनेसेसव ईकाई के स्वयंसेवकों ने सुबह – शाम विद्यालय को आते जाते इकट्ठे किए थे। इस कार्य के पीछे जहां अगले वर्ष के लिए नर्सरी तैयार करना है वहीं दूसरी ओर पर्यावरण और वनों का हमारे लिए क्या महत्व है यह संदेश देना भी है। गौर रहें की चौपाल वन विभाग को हर वर्ष 15–20 हजार वृक्षों की आवश्यकता होती है, इस वर्ष भी वन विभाग को अलग अलग स्थानों से वृक्ष मंगवाने पड़े थे, इसलिए अगले वर्ष विधालय को या अन्य संस्थाओं को जो वनमाहोत्सव में भाग लेना चाहते है उन्हें पौधों की कमी ना हो । इस कार्य के लिए एफआरओ राजीव छिनटा ने , प्रधानाचार्य प्रताप सिंह नेगी, कार्यक्रम अधिकारी ललित कुमार हिम्टा और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया है।