नेरवा
संजीव शर्मा
18.11.24
नेरूवा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत मधान के गांव पोटनाडी के एक युवक की गिर कर मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक की पहचान ‘सचिन पोटन’ पुत्र मोहन सिंह पोटना तहसील नेरूवा जिला शिमला उम्र करीब 22 वर्ष के रूप में की गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार सचिन पोटन गिर गया था । जिसे क्षेत्र के लोगों द्वारा सिविल अस्पताल नेरूवा लाया गया था । नेरूवा अस्पताल में डाक्टरों द्वारा सचिन को मृत घोषित कर दिया था ।स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित परिवार को फौरी राहत के तौर पर 25 हजार की राशि दी है सचिन पोटन पुत्र मोहन सिंह का एकलौता पुत्र था । सचिन की दो बहनें हैं जिनका विवाह हो चुका है । युवक के अकस्मात निधन से परिवार सदमे में है समूचे क्षेत्र में शोक की लहर है। कांग्रेस नेता चौपाल से चुनाव लड़ चुके रजनीश किमटा, विधायक बलवीर वर्मा,पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिता किमटा जिला परिषद सदस्य बिमला जमियान ने गहरा दुख जाहिर किया है और प्रभावित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त है