चौपाल ग्राम रोजगार सेवकों ने की पंचायती राज मंत्री से 11%DA की किश्त की मांग

चौपाल
20.10.2024
संजीव शर्मा

ग्राम रोजगार सेवक संघ शिमला के बैनर तले विकास खंड चौपाल के नेरवा में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह जी से ग्राम रोजगार सेवक संघ मिला और सरकार व विभाग द्वारा प्रदान DA की बकाया 11% राशि को हिमाचल प्रदेश के अन्य कर्मचारियों को 142%और GRS को 131%हिमाचल के अन्य कर्मचारियों की तर्ज पर देने की मांग को मुख्यता से उठाया l वर्तमान मे ग्रामीण विकास विभाग मे ग्राम रोजगार सेवक वर्ष 2008 से महात्मा गांधी राष्ट्रिय ग्रामीण रोजगार अधिनियम चलाने के साथ साथ सरकार व् विभाग द्वारा दिए गए दुसरे विभागों के कार्य कुशलता के साथ कर रहे है व् पिछले लगभग 15-16 वर्षो से निरंतर अपनी सेवाएं ग्रामीण विकास विभाग के तहत महात्मा गांधी राष्ट्रिय ग्रामीण रोजगार अधिनियम के तहत दे रहे है l सचिव ग्रामीण विकास विभाग,हि०प्र० शिमला-9 के कार्यालय से जारी अधिसूचना प्रष्ठांकन पत्र संख्या आर.डी.डी.-IIIIII B (15)4/2023 IV-5289-5464-दिनांक 19-01-2019 में साफ़ रूप से वर्णित है कि ग्राम रोजगार सेवको को ग्रामीण विकास विभाग में कार्यरत नियमित पंचायत सचिवो के समकक्ष नियमित वेतनमान व् अन्य सभी वितीय लाभ एवं भते जो समय समय पर जो पंचायत सचिवो को दिए जाएगे l ग्रामीण विकास विभाग द्वारा हमे पंचायत सचिवो के समकक्ष कुछ लाभ तो दिए जा रहे है परन्तु कुछ आवश्यक लाभ जेसे मेडिकल रिस्म्बेरसमेंट,OPS ओ०पी० एस०, डी सी आर जी,अर्नेस्ट लीव, लीव एन्कश्मेंट,कोम्पोंशेट जॉब आदि नही दी जा रहे है ! साथ ही रिक्र्टमेंट व् परमोशन नियम भी अभी तक नही बनाए गए है ! ग्राम रोजगार सेवको के भी परिवार है उनके परिवार व् खुद ग्राम रोजगार सेवक भी बीमार होते है और हाल ही मे कुछ ग्राम रोजगार सेवक के बच्चे व् परिवार जन कैंसर जेसी गंभीर समस्याओ से जुझ रहे है जिनका खर्चा वहन करना व् परिवार का पालन पोषण करना आज के इस दोर में बहुत मुश्किल है ग्राम रोजगार सेवक संघ शिमला के पूर्व अध्यक्ष मोहिंदर नामटा ने मंत्री जी को अवगत करवाया कि विभाग से 11%DA को रोकने के लिए पत्र संख्या 4634 -4757 दिनांक 27 मई 2023 के विभाग के फरमान को रद्द करके अन्य कर्मचारियों की तरह मेडिकल लिव व् मेडिकल रिस्म्बेरसमेंट जेसे लाभ देने की मांग को जनसभा में उठाया, पिछले कुछ वर्षो में 10 के लगभग ग्राम रोजगार सेवक की बिमारी से व् नौकरी के दौरान मृत्यु भी हुई है परन्तु विभाग द्वारा उनके आश्रितों को कोई भी वित्तीय लाभ व् सरकारी बेनिफिट नही दिया गया है जिससे ग्राम रोजगार सेवक लगातार 15-16 साल बीत जाने के बाद भी खुद को सुरक्षित महसूस नही कर पा रहा है l पूर्व जिला अध्यक्ष मोहिंदर नामटा के साथ संघ के प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष GRS चौपाल राकेश शुक्ला ,नरेश शर्मा,ज्ञान रावत,गोपाल दिलाईक,अत्तर तोमर,प्रकाश,प्रताप चौहान,रीता,कल्पना,बंसी लाल,दिला राम ,राजिंदर जगत राम आदि उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *