संजीव शर्मा
चौपाल
चौपाल उपमंडल के नेरूवा काॅलेज मैदान में दिनांक 17/10/24 से 19/10/24 तक ठोडा दल द्वारा ठोडा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । ठोडा दल के महासचिव ओ०पी मेहता व संगठन सचिव नरवीर दिलाईक के अनुसार इस प्रतियोगिता में चौपाल व नेरूवा ज़ोन की 24 टीमें भाग लेंगी । इसके अतिरिक्त चौपाल क्षेत्र की सीमा के साथ लगते उत्तराखंड राज्य से भी 02 टीमें ठोडा खेल में हिस्सा लेने के लिए।आमंत्रित की गई है । ताकि यहां के लोगों को उत्तराखंड राज्य में खेले जाने वाले ठोडा खेल तथा वहां की भेश भूषा व सांस्कृतिक का बोध हो सके । ठोडा दल द्वारा प्रतियोगिता के प्रथम दिन यानी 17 अक्टूबर को चौपाल विधायक बलबीर सिंह वर्मा जी को आमंत्रित किया गया है । दुसरे दिन 18 अक्टूबर को प्रदेश संगठित महामंत्री रजनीश किमटा जी को आमंत्रित किया गया है । ठोडा प्रतियोगिता के अंतिम दिन ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह जी को आमंत्रित किया गया है । ठोडा प्रतियोगिता में लगभग चार सौ के करीब ठोडा खिलाड़ी एंव आफिशियल भाग लेंगे । ठोडा दल द्वारा खिलाड़ी के लिए दोपहर के खाने की व्यवस्था भी काॅलेज मैदान में ही की गई है । आज उपमंडल अधिकारी महोदय चौपाल द्वारा नेरूवा में ठोडा दल तथा विभागों के अधिकारीयों के साथ मंत्री महोदय के दौरे सम्बंधित एक बैठक भी की गई थी । मंत्री महोदय 18 अक्टूबर की शाम को चौपाल पहुंचेंगे और रात्रि ठहराव लोकनिर्माण विश्राम गृह चौपाल में करेंगे । 19 अक्टूबर को चौपाल से नेरूवा ठोडा प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे । मंत्री महोदय के साथ कांग्रेस संगठन महामंत्री रजनीश किमटा जी भी साथ रहेंगे ।