विकास खंड चौपाल द्वारा स्वर्गीय श्याम शर्मा तकनीकी सहायक के परिवार को प्रदान की गई *3 लाख 31हजार रुपए* की नगद आर्थिक सहायता

संजीव शर्मा क्रमांक2309,251
23.09.24
चौपाल

विकास खंड चौपाल के सभी कर्मचारियों व प्रतिनिधियों ने एक मानवता की मिसाल पेश की है,बीते सप्ताह 15 सितंबर 2024 को विकास खंड चौपाल के ग्राम पंचायत चांजु,थाना,लालपानी में 24 साल से विकास खंड चौपाल में कार्यरत जिला परिषद तकनीकी सहायक श्याम लाल शर्मा की अचानक मृत्यु होने की वजह से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया था, विकास खंड चौपाल के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने एकता में शक्ति होती है सावित कर दिया अर्थात जब कोई विपत्ति के समय या विकट संकट के समय आपके साथ खड़ा हो या आपके परिवार के लोग आपके साथ खड़े हो तो आप किसी भी विपत्ति का सामना आसानी से कर सकते हैं। विकास खंड चौपाल के सभी पंचायतों के प्रधान, सभी प्रतिनिधियों व कार्यालय स्टाफ, सचिव,तकनीकी सहायक,ग्राम रोजगार सेवकों ने 3 लाख 31 हजार रुपए की राशि एकत्र करके अनूठी मिसाल पेश की है। इसके विपरीत जंहा हिमाचल प्रदेश पंचायतीराज व ग्रामीण विकास विभाग /सरकार द्वारा कोई सुरक्षित नीति नही है, वन्हां पर विकास खंड चौपाल की पूरी टीम ने हिमाचल में अपने कर्मचारियों के दर्द का पीड़ा खुद उठाया है। दुख का विषय यह है,कि 24 वर्ष का बहुत ही बढ़ा समय विभाग को रात दिन देने के पश्चात परिवार को कोई राहत ना मिलना पंचायतीराज व ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारियों के लिए दुख का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *