ब्यूरो रिपोर्ट/21-9-2024
नेरवा-चौपाल
डिजिटल मीडिया संगठन द्वारा शनिवार को नेरवा के पी डब्ल्यू डी विश्राम गृह मे सुरेश रंजन की अध्यक्षता में बैठक की गई की गई इस बैठक में सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे और विशेष तौर पर वरिष्ठ पत्रकार जोगिराम बरसंता भी उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत करते हुए महा सचिव संजीव शर्मा ने विभिन्न मुद्दों को कार्यकारिणी के सामने रखा और सभी पर चर्चा की गई और विचार विमर्श करने के बाद यह निर्णय लिया गया कि कमल शर्मा द्वारा एक सप्ताह पहले डिजिटल मीडिया संघ से दिये गये त्यागपत्र को न मंजूर किया गया। कमल शर्मा इस संगठन के मुख्य सलाहकार बने रहेंगे इसके साथ जोगीराम बरसानटा और राजेश रढ़ाईक को सलाहकार चुना गया। पुरानी कार्यकारिणी का कार्य काल पूर्ण होने पर सुरेश रंजन को लगातार तीसरी बार अध्यक्ष बनाया गया इसके बाद दक्षजोशी को उपाध्यक्ष संजीव शर्मा को महा सचिव की कमान मिली। हेमंत बिंदोली को सह सचिव जगदीश चौहान, कोषाध्यक्ष बने, विनोद जसटा, सुमन शांत संदीप शर्मा, देव शर्मा देहा, बलदेव शर्मा बलसंन,कुलदीप ठाकुर ने सदस्यता ग्रहण की इसके बाद सभी पदाधिकारी वह कार्यकारिणी के सदस्यों ने यह भी निर्णय लिया की प्रेस क्लब चौपाल द्वारा ऑक्टोबर मे नेरवा में किये जाने वाले उमंग कार्यक्रम के लिए डिजिटल मीडिया संगठन निस्वार्थ भाव से और पूर्ण रूप से समर्थन करेगी और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करेगी