संजीव शर्मा क्रमांक396,07,2024
शिमला-चौपाल
19.07.2024
जी हा ये बात सच है कि यदि सोने की चेन और डायमंड का पेंडेन्ट जो की गुम हो गया है वापस मिल जाए तो उस व्यक्ति को जो इसे वापस करेगा मालिक द्वारा 5000 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा, ये घटना चौपाल उपमंडल की देवत पंचायत के देवत गांव की महिला स्वर्णा शर्मा धर्म पत्नी सo भोपेंदीर् शर्मा के घर की है स्वर्णा शर्मा ने डीडी लाइव हिमाचल को बताया कि 06 जुलाई.2024 को वह सोलन से शिमला हो कर चौपाल अपने घर वापस आ रही थी की रास्ते में न जाने कहा पर अचानक गले से निकल कर उनकी सोने की चेन और डायमंड का पेंडेन्ट गुम हो गया जिसकी कीमत लगभग 5 लाख से 6 लाख या इस से उपर हो सकती है इसके बारे में उन्हे देर बाद पता चला उन्होंने ढूंढने का अथक प्रयास किया किंतु सफलता हाथ नही लगी बाद में उन्होंने इसके बारे में अपने सगे सम्बन्धियों को भी सूचित किया और बाद में इसकी सूचना पुलिस विभाग को भी दी गई उन्होंने इस खबर के माध्यम से यह जानकारी दी की यदि शिमला सोलन या शिमला लोअर बाजार या आसपास उनका यह कीमती सामान किसी भी जाने अनजाने व्यक्ति को मिलता है तो इसकी सूचना इस न पर भेज दे 9816461608 या नजदीकी पुलिस स्टेशन पर भी सूचना दे सकते है जो व्यक्ति उनका सामान वापस करेगा तो उसको स्वर्णा शर्मा की तरफ से 5000 का नगद इनाम भी दिया जाएगा
चौपाल के देवत की स्वर्णा शर्मा ने कहा कीमती सामान वापस मिल जाए तो दिया जाएगा पांच हजार का नगद इनमाम
