चौपाल क्रमांक.01024/2321
संजीव शर्मा
बुधवार 10.01.24
उद्यान विभाग हिमाचल प्रदेश शिमला के ब्लॉक चौपाल में कल यानी वीरवार 11.01.2024 को फल पौधे वितरित किए जाएंगे, जिसमे सेब, नाशपाती, आडू, पलम, खुरमानी जैसे विभिन्न प्रकार की किसमे रहेगी। इसकी जानकारी उद्यान विभाग अधिकारी डॉक्टर श्याम शर्मा द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि ये पौधे सबसे पहले उद्यान खंड चौपाल के कालस्ट्रो में दिए जाएंगे उसके बाद जिन लोगों की मांग विभाग में पहले पहुंची हुई है उन्हे भी प्रदान किए जाएंगे। इसके बाद शेष बचे हुए पौधे को पहले आओ पहले पाओ पर वितरित किए जाएंगे। डॉo श्याम ने बताया कि बागवानी विभाग द्वारा दिए जाने वाले पौधे उत्तम गुनवाता व रोग रहित है, और बागवानों के हित के लिए उन्होंने कहा कि जो पौधे जम्मू कश्मीर व बाहरी राज्य से आ रहे हैं उन्हें बागवान न खरीदें क्योंकि ऐसा अनुमान लगाया गया है कि वह रोग से ग्रसित हो सकते है, और साथ में एक विशेष जानकारी यह भी दी कि बागवान यदि कोई पौधे विभाग से बाहर लेता है तो सिर्फ और सिर्फ पंजीकृत नर्सरी से ही खरीदे और यदि कोई बिना लाइसेंस के सेब या अन्य पौधे बेचता हुआ पाया गया तो उचित कार्यवाही की जाएंगी