संजीव शर्मा
शिमला-28 दिसंबर.
सूबे में आज व कल मौसम शुष्क रहेगा लेकिन 30 दिसम्बर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। जिससे 30 व 31 दिसम्बर और पहली जनवरी को मध्यम और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों बारिश व बर्फबारी के अनुमान है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से नए साल पर भी हिमपात की उम्मीद है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डाॅ. सुरिंद्र पाल ने बताया कि दो दिन साफ लेकिन उसके बाद 3 दिन हल्की-फुल्की वर्षा व हिमपात होने की संभावनाएं हैं। जबकि आगामी जनवरी माह के पहले पखवाड़े में भी मौसम के साफ रहने का संभावना है। बता दें कि दिसम्बर माह में अभी तक सामान्य से 79 प्रतिशत कम बादल बरसे हैं, जिसके कारण ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। उच्च पर्वतीय और जनजातीय इलाकों में तो न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे माइनस में चला हुआ है, जबकि मैदानी इलाकों का न्यूनतम तापमान शिमला के तापमान से भी नीचे बना हुआ है। इस माह 26 दिसम्बर तक 5.8 मिलीमीटर वर्षा हुई है। किन्नौर में सबसे कम 99, सिरमौर में 94, हमीरपुर में 86, शिमला में 76, बिलासपुर में 32, चंबा में 69, कांगड़ा में 74, कुल्लू में 83, लाहौल-स्पीति में 79, मंडी में 81, सोलन में 74 और ऊना में सामान्य से 52 प्रतिशत कम वर्षा हुई है।
