एक साल बेमिसाल.. विकास खण्ड चौपाल शिखर की ओर….. जिला मे प्राप्त किया प्रथम स्थान

संजीव शर्मा
चौपाल
22.12.2023

सफल वही होते हैं जिनका लक्ष्य अटल होता है और हौसला अडिग ! उनकी जीत निश्चित होती है, जिनके हौसले बुलंद होते हैं, कठिनाइयां भी हार जाती हैं मेहनत जिनकी मजबूत होती है।
यह पंक्तिया विकास खंड चौपाल के विवेकशील, उर्जावांन, दबंग अधिकारी विनीत ठाकुर के उपर सटीक बैठती हैं! जिनके मार्गदर्शन मे चौपाल विकास खण्ड भूगोलिक स्थिति से बहुत बढ़ा व विस्तृत विकास खण्ड हैं!विनीत ठाकुर की रहनुमाई मे आपदा के समय जब लोगों पर प्रकृति कहर भरपा रही थी उस समय खण्ड विकास अधिकारी विनीत ठाकुर ने लोगों के जख्मो पर महरम् लगाते हुए विकास खण्ड चौपाल मे प्रधान मन्त्री आवास योजना -ग्रामीण के तहत जुलाई 2023 में 144 मकान और अगस्त 2023 में 234 मकान के साथ कुल 378 आवास स्वीकृत करवा कर आपदा के समय मे बेहतरीन कार्य किया! आपदा के समय मे चौपाल जिला शिमला मे महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारन्टी योजना के तहत 4 लाख 6 हजार 3 सो 29(406329) कार्य दिवस अर्जन करते हुए पहले स्थान पर और दूसरे स्थान पर चौहारा ब्लॉक 314555, तीसरे स्थान पर 308156 के साथ रामपुर, और चौथे स्थान पर 195823 बसंतपुर,रोहडू173295,ठयोग 149680, जुब्बल 136877, टूटू 132565, मशोबरा 129679 ,ननखडी 124038, नारकंडा 103270, कुपवी65530, कोटखाई 64119 ! मनरेगा तहत वितीय वर्ष 2023-24 मे मात्र 9 महीने मे जिला शिमला मे 14 करोड़ 75 लाख व्यय के साथ जिला शिमला मे विकास खण्ड चौपाल प्रथम पंक्ति मे खडा करके दिखाया हैं, 100% राशी मनरेगा के तहत PFMS के माध्यम से और DBT डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर के तहत हस्तांतरित किया गया,इसके अतिरिक्त स्वच्छ भारत मिशन के तहत 309 व्यक्तिगत शौचालय व 43 स्वच्छ कम्युनिटी स्वछता काम्प्लेक्स तैयार किये इसके साथ कूड़ा करकट व गारवेज कलेक्शन के लिए एक plastic waste Management Unit के साथ 40 सॉलिड लिक्विड मैनेजमेंट यूनिट के साथ 1 कूड़ा सयंत्र Segregation Shed तैयार कर के चौपाल विकास खण्ड में अनूठी पहल अमल में लाई हैं !इसके अतिरिक्त चौपाल में ब्लॉक की NRLM के तहत CLF व स्वंम सहायता समूहों की महिलाओं को समूहों के लेखा जोखा रखने के लिए हिमाचल प्रदेश पँचायतीराज अध्य्यन केंद मशोबरा करेगनेनो से विकास खण्ड चौपाल की एक्टिव NRLM महिलाओं को प्रशिक्षित करवा कर महिला शशक्तिकरण के लिए अहम कदम उठाया हैं ! मनरेगा के तहत NRLM की महिलाओं की समस्याओं को देखते हुए पहले चरण में 4 SHG भवन का कार्य ग्राम पंचायत बिजमल,खदर, पोलिया, थरोच स्वीकृत करवा कर कार्य शरू हो चुका हैं !उपलब्धि का वर्ष 2023 चौपाल विकास खण्ड को बुलन्दियों के शिखर पर ले जाने के का श्रेय विनीत ठाकुर की संगठित टीम को जाता हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *