नेरवा
संजीव शर्मा
बीती रात नेरवा पुलिस में कार्यरत मुख्य आरक्षी रमेश पवार वह उनकी टीम कांस्टेबल हर्ष कांस्टेबल पवन पांडे व ए एस आई मदन भंडारी ने रूटीन चेकिंग के दौरान जीरो पांईट . से नेरवा अस्पताल सड़क के पास एक नाले मे खडी मोटरसाइकिल जिसकी संख्या Up21BJ8967है इस पर सवार दो युवकों को शक के आधार पर रोका व तलाशी ली इन युवको के पास से चार पॉइंट 22 ग्राम चिटा बरामद किया गया आरोपी मनीष पुत्र सुरेश कुमार चेहल गांव नेरवा सिद्धार्थ पुत्र सुंदर सिंह गांव सुदाना डा०भराणू शामिल है फिलहाल पुलिस ने दोनों युवकों को एनडीपीएस एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं पर गिरफ्तार कर दिया है वह आगामी कार्रवाई करना शुरू कर दी है उधर मुख्य आरक्षी रमेश पंंवार का कहना है कि नशा तस्करों को बकशा नहीं जाएगा इससे पहले भी रमेश पवार न नेरवा में एनडीपीएस एक्ट के लगभग 15 से 20 मुकदमे दायर कर दिए हैं इस केस की पुष्टि डीएसपी चौपाल राजकुमार द्वारा की जा रही है
