शिमला-चौपाल
संजीव शर्मा
शुक्रवार 08.12.23
केंद्र सरकार के 9वर्ष उपलक्ष पर पूरे भारत में चलाई गई भारत विकसित संकल्प यात्रा बीरबार को ग्राम पंचायत सराह में पहुंची सराह पंचायत से संबंध रखने वाले यात्रा संयोजक विक्रम शर्मा ने कहा कि यह यात्रा पूरे भारत की सभी पंचायतों में जा रही है और चौपाल उपमंडल की सभी तहसीलों नेरवा और कुपवी में तीन वाहन सभी पंचायतों में पहुंच रहे हैं लोगो को संबोधित करते हुए विक्रम शर्मा ने कहा कि नौ वर्षो में प्रधानमंत्री ने अतुलनीय और सराहनीय विकास किया है जिसका लाभ पूरे देश को हो रहा है और ऐसा प्रधान मंत्री देश को नही मिल सकता और सभी से आग्रह किया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को ज्यादा से ज्यादा बोट दे और भाजपा के प्रत्याशी को शिमला लोकसभा सीट से चुनाव में बोट देकर सहयोग करें इस यात्रा में सराह पंचायत लिंगजर पंचायत के प्रधान उप प्रधान मेंबर भाजपा के बूथ अध्यक्ष बूथ पालक बीएलए महिला ग्राम संगठन के प्रधान महामंत्री और सभी बुद्धि जीवी वर्गो ने भाग लिया
