संजीव शर्मा
बुध बार 29.11.23
सराह
युवाओं को नौकरी करने का सुनहरा मौका मिलेगा 30 नंवमबर से बन विभाग में बन मित्रो की भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरु होने जा रही है हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा बन विभाग में बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने का सुनहरा मौका दिया जा रहा है पूरे हिमाचल प्रदेश में बन मित्रो को भर्ती करने की सूचना सरकार द्वारा जारी करने के बाद बन मण्डल चौपाल के सभी परिक्षेत्र हरकत में आ गए जिसमे बन परिक्षेत्र अधिकारी सराह के बन परिक्षेत्र अधिकारी सत्य प्रकाश और लिपिक नितिन समता द्वारा भी 30 नवंबर से शुरू होने वाली बन मित्र आवेदन प्रक्रिया की अधिसूचना जारी कर दी जिसमे बन परिक्षेत्र सराह की सभी 14 बीटो में बन मित्र रखे जाएंगे इसके लिए सेक्षणिक योग्यता जमा दो रखी गई है तथा आयु मापदंड 18से 25वर्ष के बीच होनी चाहिए सभी अब्यर्थियो को अपने दस्तावेज साथ लाने होगे जिसमें जिसमे आयु प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेज रहेंगे आवेदन करने के लिए बन विभाग की वेबसाइट के साथ बन परिक्षेत्र सराह में संपर्क करना होगा
