चौपाल सराह
संजीव शर्मा
शनिवार 25.11.23
चौपाल उपमंडल की ग्राम पंचायत सराह के दूर दराज क्षेत्र क्यारी,शिलान, दकौना के लोगो के लिए आज का दिन बहुत ही खुशी का रहा बताते चले कि इन लोगो की लंबे समय की मांग आज पूरी हो गई, इन दूर दराज के गांव में सिलेंडर की गाड़ी पहुंचने परलोग काफी खुश नजर आए बताते चलें तो इन लोगो को आज से पहले अपनी सिलेंडर की कमी को पूरा करने के लिए लगभग पांच से सात किलोमीटर जाना पड़ता था इनकी इसी मांग को पूरा होने पर शनिवार दोपहर को आसानी से उनके घर तक सिलेंडर की गाड़ी पहुंची इस सफलता के बाद लगभग चार गांव के समस्त लोगों नेकांग्रेस के युवा नेता सुरेंद्र शर्मा और पंचायत के उप प्रधान निखिल शर्मा का और सभी पंचायत प्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया और ये भी उम्मीद जताई कि आगे भविष्य में यूं ही सिलेंडर की सप्लाई इन लोगों को मिलती रहे ताकि लोगो को परेशानी का सामना ना करना पड़े