कुपवी छात्र कल्याण संघ शिमला इकाई के उदय चौहान बने चेयरमैन, 2023-24 की कार्यकारिणी गठित

चौपाल कुपवी
संजीव शर्मा
06.11.2023
आज कुपवी छात्र कल्याण संघ इकाई शिमला द्वारा अपनी 9वीं कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से उदय चौहान चेयरमैन, रोहित पपटा मुख्य सलाहकार, तुषार पंवार अध्यक्ष, कृति चौहान व रवि राणा उपाध्यक्ष, शिवानी रावत व सिमरन दिप्टा सचिव, दीक्षांत शर्मा व बंटी ठाकुर सह-सचिव, मीडिया प्रमुख कमल पोज्टा व सह प्रमुख मयंक पोज्टा, रक्तदान शिविर प्रमुख पारुल रावत, सह प्रमुख रिंकी ठाकुर, कार्यक्रम प्रमुख दुशाला संस्टा, सह प्रमुख प्रेरणा ठाकुर व कोषाध्यक्ष प्रियंका हास्टा को चुना गया इस अवसर पर संघ के सदस्यों द्वारा एक कोर कमेटी का भी गठन किया गया जिसमें संघ के वरिष्ठ व कनिष्ठ सदस्यों को लिया गया इस बैठक में करीब 70-80 छात्र छात्राओं ने भाग लिया जिसमें से वरिष्ठ सदस्यों में से दिनेश समटा, नरेश दास्टा, रवि ठाकुर, संतोष रावत, अरविंद रावत, कमल संस्टा, सुरेश जमालटा, अरुण रावत, आत्माराम लोथटा, रोहित पटयाल, दिनेश नेगी, प्रेम शर्मा, दीपक चौहान, साहिल तेगवान, निटू समटा, प्रदीप चौहान, कुलदीप राणा, कृष्ण शर्मा, मनीष रावत, राहुल समटा, रमेश ठाकुर, केसी चौहान, व अन्य वरिष्ठ व कनिष्ठ सदस्यों द्वारा भाग लिया।
कुपवी छात्र कल्याण संघ शिमला इकाई लगातार वर्ष 2013 से शिमला के अंदर संघ के माध्यम से अनेक रक्तदान शिविर, सांस्कृतिक कार्यक्रम व सामाजिक कार्यक्रम कर रहे और आने वाले समय में भी निरंतर ऐसे कार्य करती रहेंगी।
संघ के वरिष्ठ सदस्य नरेश दास्टा ने वर्ष 2023-24 की नई नव गठित कार्यकारिणी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
और साथ ही साथ सभी क्षेत्रवासियों की आपसी एकता और संघ की आपसी एकता बनी रहने के लिए कुपेश्वर महाराज से कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *