चौपाल
16.10.23
संजीव शर्मा
सोमवार 16 अक्टूबर 2023 को भी 17वें दिन उपमंडल चौपाल उपमंडल वह कुपवी में जिला परिषद कैडर अधिकारी एवं कर्मचारी की हड़ताल लगातार जारी है । पूरे क्षेत्र सोमवार प्रातः से बारिश होने के कारण उपमंडल चौपाल की 63 ग्राम पंचायतों में से 43 जिला परिषद कैडर के कर्मचारी व अधिकारी जिसमें 29 पंचायत सचिव, 13 तकनीकी सहायक तथा 01ब्लाक कनिष्ठ अभियंता शामिल हैं । जिनकी कूल संख्या 43 है । ये सभी लोग पंचायत समिति हाल ‘चौपाल’ में हड़ताल पर बैठे हैं । इसी तरह कुपवी ब्लाॅक की 15 ग्राम पंचायतों के 9 पंचायत सचिव, 5 तकनीकी सहायक तथा 01 ब्लॉक कनिष्ठ अभियंता शामिल हैं । जिनकी कूल संख्या 15 है । सभी कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हैं ।
