आपदा के समय में मनरेगा के अंतर्गत प्रदान किया सर्वाधिक रोजगार

चौपाल
संजीव शर्मा
22.09.2023
कोशिश किए बिना कभी सुधार नहीं होते
संघर्ष और प्रयत्न कभी बेकार नहीं होते
कड़ी मेहनत से बदलती हैं किस्मत की रेखाएँ
रातों-रात कोई चमत्कार नहीं होते
यह पंक्तियां विकास खण्ड चौपाल के विवेकशील,ऊर्जावान,दबंग अधिकारी विनीत ठाकुर के ऊपर सटीक बैठती हैं जिनके मार्गदर्शन से चौपाल विकास खण्ड जोकि भौगोलिक दृष्टि से बहुत बड़ा तथा विस्तृत विकास खण्ड है . वर्तमान समय में खण्ड विकास अधिकारी विनीत ठाकुर की रहनुमाई में जिला शिमला में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गांरन्टी योजना में आपदा के समय में जिला शिमला के सर्वाधिक मानव दिवस / रोजगार कार्य दिवस अर्जित करने वाला विकास खंड बना है! कार्य दिवस अर्जन में चौपाल ब्लॉक 2 लाख 9हजार 448 कार्य दिवस अर्जित करके आपदा के समय मे गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए संजीवनी बनकर उभरा है और पहले स्थान पर आया है .विकास खण्ड छौहारा दूसरे स्थान पर 2 लाख 7हजार 456के साथ दूसरे ,रामपुर 1 लाख 73 हजार795 ,बसंतपुर 1लाख 35 हजार 564,रोहड़ू 1 लाख 7 हजार 266, ठीयोग 86135हजार,जुब्बल 82452,टूटू विकास खण्ड 84036 ,ननखड़ी 82337,मशोबरा 73412,नारकंडा 62328,कोटखाई 36618,कुपवी 27136कुल दिवस अर्जन जिला शिमला 13 लाख 51हजार 878 ! मात्र 5 महीने में विकास खण्ड चौपाल 6683 परिवारों को मनरेगा के तहत लाभ देने में सक्षम हुआ है और यह कार्य लगातार प्रगति पर हैं! मनरेगा के तहत मात्र 5 महीने में अदायगी व पाइप लाइन एक्सपेंडिचर के हिसाब से चौपाल ब्लॉक 9 करोड़ 53लाख रुपये खर्च करके पहला स्थान हासिल किया है.पिछले वितीय वर्षों में मनरेगा में अपनी धाक जमा चुका रामपुर ब्लॉक 7 करोड़ 72 लाख के साथ दूसरे नम्बर पर ,चोहारा ब्लॉक 6करोड़ 5लाख तीसरे स्थान ,उसके बाद क्रमश:बसंतपुर, रोहड़ू ,ठयोग,टूट,जुब्बल,मशोबरा, ननखड़ी नारकंडा,कोटखाई, कुपवी,जिला शिमला के विकास खण्ड वितीय वक्तव्य अनुसार अपना प्रदर्शन कर रहे हैं! विवेकशील,ऊर्जावान ,और दबंग खण्ड विकास अधिकारी विनीत ठाकुर की अगुवाई में विकास खण्ड चौपाल ने करोड़ों रुपये की शेल्फ आपदा के समय में स्वीकृत करवा कर ,विभाग द्वारा दिशानिर्देशित कार्य,आपदा क्षेत्र में डंगे लगाना ,गौशाला निर्माण ,टैंक निर्माण व अन्य सभी व्यक्तिगत,गरीब बेसहारा लोगों के लिए कार्यों को घर घर तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है ,इसके साथ ही PFMS के माध्यम से 100% अदायगी 99.02 % चौपाल जैसे भौगोलिक स्थिति के अनुसार बहुत मुश्किल क्षेत्र में मनरेगा एक्ट के अनुसार 99.02%मजदूरी की राशि 15 दिन के रिकॉर्ड समय में लोगों के खाते में पहुँचाने का अनूठा रिकॉर्ड बनाया है !चौपाल विकास खण्ड मिशन अमृत सरोवर में हिमाचल में पूर्ण करने वाला प्रथम ब्लॉक बना जिसके अंतर्गत 23 अमृतसरोवर आजादी का अमृतहोत्सव के तहत 15 अगस्त के दिन पूर्ण करके एक नया इतिहास दर्ज किया है! मनरेगा के अतिरिक्त आपदा के समय प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बेसिक सर्वे और उन 148 जरूरतमंद गरीब असहाय परिवारों के आवासों की जियो टेगिंग का कार्य तय समय से पहले करने में अपनी अहम भूमिका अदा की हैं !
1. राज्य में सबसे बड़ी शेल्फ : 61.21 करोड़
2. राज्य में सर्वाधिक कार्य स्वीकृत :
20.28 करोड़ के 1770 कार्य सैंक्शन
सुरक्षा दीवार तथा डंगे : 1281
गौशालाएं : 293
भूमि विकास कार्य : 102
अन्य सार्वजनिक कार्य : 94

3. जिला में सर्वाधिक रोजगार कार्य दिवस सृजित : 209448

4. जिला में सर्वाधिक राशि खर्च : 9.53 करोड़

5. विभिन्न विकासात्मक बिंदुओं पर जिला और राज्य में प्रथम स्थान जैसे मिशन अमृत सरोवर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *