राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नेरवा में हुआ एक दिवसीय पञ्च प्राण प्रतज्ञा वृक्षारोपण शिविर

संजीव शर्मा
अगस्त 11,2023
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नेरवा में 9अगस्त को एक दिवसीय शिविर का आयोजन हुआ। महाविद्यालय के प्रचार्य बलवीर सागर कलसाईक और सहायक कार्यक्रम अधिकारी कल्याण शर्मा जी के नेतृत्व में “”पञ्च प्राण प्रतिज्ञा “ली गई और महाविद्यालय के चारों तरफ सफाई की गई। महाविद्यालय में एक दिवसीय शिविर का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्य वह सहायक कार्यक्रम अधिकारी की अध्यक्षता में राष्ट्रगान के साथ शिविर का शुभारंभ किया गया है। प्राचार्य महोदय ने पञ्च प्राण प्रतिज्ञा जो इस प्रकार से है

मैंने शपथ ली कि
• भारत को विकसित देश बनाना

-गुलामी की मानसिकता को जड़ से निकाल फेंकना है

– देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करना है

-एकता और एकजुटता के लिए कर्तव्यबद्ध रहना है

– नागरिक के कर्तव्य निभाना है।

– देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करना है।

-भारत को 2047 में विकसित देश बनाने का सपना साकार करना है।
स्वयंसेवियों के साथ मिलकर ली और वृक्ष लगाने प्रारंभ किया। प्राचार्य महोदय ने अपने जीवन काल मैं किस प्रकार से वृक्षों की रोपाई की और उन सभी में से उनकी शत- प्रतिशत वृक्ष जो आज इस धरती पर जीवित है, इस आधार को महाविद्यालय के स्वयंसेवियों के साथ साझा किया ,और कहा कि वृक्ष हमारे जीवन की अद्भुत पूंजी है। जिसके माध्यम से हमें शुद्ध हवा ,फल, लकड़ी जैसी कीमती वस्तुएं मिलती है और मानव जीवन को आसान बनाते हैं। प्राचार्य महोदय ने स्वयं वृक्ष लगाकर समस्त जन क्षेत्र को यह संदेश दिया कि की “यही है हमारा इरादा हरा- भरा रहे सदैव नेरवा हमारा”।सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्री कल्याण शर्मा जी ने बताया कि एन एस एस छात्रों के लिए क्यों महत्वपूर्ण है इसकी विशेषता उन्होंने स्वयं के उदाहरण से बताई की एन एस एस आत्म विकास जैसी भावनाओं के साथ साथ छात्र छात्राओं को अनेक प्रकार के कॉन्पिटिटिव एग्जाम में भी सहायता करती है उन्होंने स्वयं एनएसएस के माध्यम से ही अपनी प्राथमिक नौकरी प्राप्त की थी।
महाविद्यालय में कुछ वरिष्ठ स्वयं से भी भी उपस्थित थे और उन्होंने भी अपने-आप ने विचारों को स्वयं सेवकों के साथ साझा किया ।स्वयंसेवक स्पर्श ने इकाई को राष्ट्रीय सेवा योजना के नियमों से अवगत करवाया।
वही स्वयंसेवक सुमन ने महाविद्यालय में सभी स्वयंसेवकों को महाविद्यालय की संपूर्ण जानकारी के लिए महाविद्यालय कीवेबसाइट से अवगत करवाया और कहा कि यदि किसी भी विद्यार्थी को महाविद्यालय से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करनी है तो आप -https://gdcnerwa.edu.in/ से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और महाविद्यालय की संपूर्ण जानकारी जा सकते हैं। साथियों मेरी भी आप सभी से अपील है कि आप सभीइस रिपोर्ट को ज्यादा से ज्यादा बच्चों तक पहुंचाई क्योंकि हमारे महाविद्यालय के नए छात्राओं को महाविद्यालय की जानकारी को जानने की ब इच्छा रखते हैं लेकिन उन्हें इस यू आर एन लिंग का पता नहीं था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *