नेरवा की शालवी ले गई नेपाली के प्राण, हस्पताल ले जाते हुई मौत

आज दिनांक 27/7/23 को दोपहर समय करीब 1:30 बजे दिन एक नेपाली मूल का व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष के करीब बतलाई जा रही है । नेरूवा न्यू बस स्टैंड के नजदीक शालवी नदी में डूबने से पानी के बाह से लगभग 300 मीटर आगे डूबता हुआ निकल गया । जिसे Electricity 22 KB Sub station ⛽ Nerwa के नजदीक दो मजदूर व्यक्ति पंकज ठाकुर वह मुरली नेपाली, दोपहर के समय काम करने के बाद नदी में हाथ मुंह धो रहे थे । जिन्होंने पानी मे बहते वह डूबते हुए व्यक्ति को पकड़ कर नदी के पानी से बाहर निकाला । मोका पर बहुत सारे लोग एकत्रित हो गये थे । जिसकी सुचना नेरूवा पुलिस को दी गई । पुलिस मोका पर आकर उस व्यक्ति को सिविल अस्पताल नेरूवा ले गए, जहां पर डाक्टर द्वारा उस नेपाली व्यक्ति को मृत घोषित कर लिया था । मृतक की पहचान अंकित नेपाली पुत्र विरू C/O Rajinder Kanwer भट्टीनाला नेरूवा उम्र करीब 18/20 वर्ष बतलाई जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *