लक्ष्मण रेखा पार न करें अधिकारी -विधायक बलबीर सिंह वर्मा

रविवार 23 जूलाई 2023 को चौपाल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक बलबीर सिंह वर्मा अपने निजी दौरे पर चौपाल पहुंचे थे । चौपाल पहुंचने पर अपनी पार्टी के कार्यकताओं के साथ मुलाकात करने के बाद चौपाल के भाजपा विधायक ने लोक निर्माण विश्राम गृह चौपाल में एक पत्रकार के माध्यम से अपने विधानसभा क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा के कारण बंद हुई सड़कों को अभी तक अधिकारियों द्वारा ना खोलने पर चिंता जाहिर की । और कहा की मैं जनता द्वारा चुना हुआ विधायक हूं । पत्रकार के माध्यम से चौपाल के अधिकारी को चेतावनी दी की लक्षमण रेखा लांघने का प्रयास ना करें या फिर परिणाम भुगतने को तैयार रहें । चौपाल की जनता परेशान हैं । अभी तक बसों के लिए सड़क नहीं खोली गई है, जो बहुत चिंता का विषय है । लोगों को छोटी गाड़ीयों से इधर उधर जाना पड़ रहा है । विधायक का कहना है कि मैं कुछ दिन पहले भी चौपाल का दौरा किया था, उस दोराना मेने कुछ जगह स्वयं खड़ा होकर सड़क खुलवाई थी । विधायक बलबीर सिंह वर्मा द्वारा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के कुछ नेताओं को इशारों इशारो में कहा की चौपाल के अधिकारी इन नेताओं के पिछे कभी चौपाल कभी नेरूवा तो कभी कुपवी दौड़ रहें हैं । लेकिन सड़कों को खुलवाने पर कोई ध्यान नहीं है । विधायक बलबीर सिंह द्वारा चौपाल के अधिकारियों चापलूस तक कह डाला और कहा की कुछ अधिकारी चापलूसी करके अपनी पद की गरिमा को खत्म कर रहें हैं । और कहा की जब से मैं इस क्षेत्र का विधायक बना हूं तीन दिन से ज्यादा सड़के कभी भी बंद नहीं रही । विधायक बलबीर सिंह द्वारा यह भी कहा गया की यदि अधिकारीयों ने मेरी बात नहीं तो हम लोग सड़कों पर उतर जाएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *