नेरवा में मनोनित पार्षदों को तहसीलदार द्वारा दिलाई गई शपत

संजीव शर्मा
चौपाल नेरवा
चौपाल उपमंडल के नेरवा की नगर पंचायत में दिनक 19.07.23 को सरकार द्वारा मनोनीत सदस्यों को तहसील दार रेखा शर्मा द्वारा विधि पूर्वक पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई। चुने हुए प्रतिनिधियों में संदीप सुद, नरेन्द्र ठाकुर व राजेन्द्र कंवर शामिल हैं। ये तीनों मनोनीत पार्षद, प्रदेश कांग्रेस संगठन महामंत्री रजनीश किमटा के करीबी समर्थकों में गिने जाते हैं। आज दोपहर बाद तहसीलदार चौपाल रेखा शर्मा द्वारा नगर पंचायत भवन नेरूवा में तीनों मनोनीत पार्षदों को विधि पूर्वक शपथ दिलाई गई । इस शपथ के दौरान नायब तहसीलदार नेरूवा श्याम ठाकुर, नगर पंचायत की अध्यक्षा व सभी वाॅडो के पार्षद तथा कांग्रेस पार्टी के कार्यकता व व्यापार मंडल नेरूवा के अध्यक्ष वह अन्य व्यापार मंडल के सदस्य मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *