चौपाल-नेरवा
संजीव शर्मा
09.06.23
चौपाल उपमंडल की नेरवा तहसील में बिजट महाराज व शिरगुल महाराज की कृपा तथा महामाई डुंडी माता के आशीर्वाद हो रहे श्रीमद भागवत कथा को सुनने के लिए दिन प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग नेरवा में कथा का रसपान रहे है। जहा एक और आम आदमी इस कृष्ण भक्ति में डूबा है तो वहीं राजनेता भी आशीर्वाद लेने नेरवा पहुंच रहे हैं। भागवत कथा और राधा नाम की धुन में सभी ऐसे खो गए है मानो पूरा नेरवा चौपाल बृंदाबन बन गया है। भागवत की अमृत धारा को सुनने के लिए जहां चौपाल के विधायक बलबीर सिंह वर्मा ने शिरकत की तो उनके साथ पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट, और पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ राधा रमण शास्त्री शामिल हुए। सभी ने एक साथ पंडाल में श्रीमद् भागवत कथा का आनंद लिया और पुराण को शीश नवाज कर आशीर्वाद प्राप्त किया। नेरवा में हर दिन कई हजार लोग उपस्थित रहकर श्रीमद् भागवत का रस पान कर रहे है और प्रसाद स्वरूप भोजन ग्रहण कर रहे है। इसके साथ चौपाल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सहित हिमाचल कांग्रेस संगठन के महा सचिव रजनीश किमटा ने भी परिवार के साथ भागवत पुराण की कथा का रसपान किया और आशीर्वाद प्राप्त किया रजनीश किमटा के साथ चौपाल कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र मोहन ठाकुर सहित अनीता किमटा मौजूद रही और साथ में भाजपा के उभरते नेता अमित चौहान ने भी भागवत की कथा सुनी और आशीर्वाद प्राप्त किया। भागवत में भक्तो की भीड़ हर दिन बड़ रही है इसको देख कर नेरवा में भागवत कमेटी और चौपाल-नेरवा प्रशासन ने अच्छी ब्यवस्था की है जिसकी हर जगह प्रशंसा हो रही है। श्रीमद् भागवत कथा सुनने की जिज्ञासा रखने वाले भक्त दूर दूर से प्रवचन सुनने के लिए नेरवा आ रहे है जिस से सारा माहौल भक्ति में हो गया है।