चौपाल-कुपवी-झोकड़
संजीव शर्मा
26.05.23
चौपाल (कुपवी) क्षेत्र की झोकड़ पंचायत के मुनालग की रहने वाली नेहा ने प्रथम श्रेणी के साथ 10वी की परीक्षा उत्तीर्ण करके हाम्बल के साथ पूरे चौपाल (कुपवी) का नाम रोशन किया है। नेहा ने 10वी की परिक्षा में 100 में से 91.14 प्रतिशत अंक प्राप्त करके अपने माता पिता और स्कूल अध्यापकों का नाम गर्व से ऊंचा किया है। नेहा का जन्म झोकड पंचायत के मुनालग गांव में एक गरीब परिवार में हुआ। पिता का नाम लायक राम है जो एक कारपेंटर (मिस्त्री) का कार्य करते हैं। नेहा की एक छोटी बहन है। नेहा ने अपनी बचपन की शिक्षा को स्थानीय स्कूल झोखड़ से पूरी की,पिता लगातार मजदूरी कमाने के बाद अपने दोनो बेटियों को अच्छी शिक्षा देने में जुट गए। दूरदर्शन लाइव के साक्षात्कार में नेहा के पिता ने कहा कहा कि दोनो बेटियां बचपन से ही शिक्षा के क्षेत्र में आगे रहती है और हमेशा अच्छी मेहनत करती है और बेटी के ये मुकाम हासिल करने से बेहद खुशी हुई है। लाइक राम का कहना है कि बेटी जितना भी पढ़ाई करना चाहें उसके लिए हमेशा तैयार है। उधर झोड़क स्कूल के प्रधानाचार्य के साथ सभी अध्यापकों ने भी नेहा की इस उपलब्धि के लिए खुशी जाहिर की है, उन्होंने कहा कि नेहा ने क्षेत्र के साथ स्कूल का नाम भी रोशन किया है, स्कूल के अध्यापको प्रधानाचार्य सहित स्थानीय लोगो ने अंबिता को शुभकामनाए दी और उज्वल भविष्य की कामना की।