18.05.2023
उत्तराखंड-तियूनी,अटाल
संजीव शर्मा
विभाग दक्षिण संभाग हिमाचल प्रदेश भाग शिमला का श्री हरि रथ उत्सव कार्यक्रम बीरबार को अंचल अटाल संच चकराता एकल विद्यालय स्मोग मे भव्य राम सीता हनुमान की झांकी व श्री राम के जयकारों के साथ सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर श्री मान शूरवीर सिंह नेगी मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे । शुरबीर सिंह नेगी की अध्यक्षता में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। सबसे पहले रथ का भव्य स्वागत किया गया।उसके बाद सभी पदाधिकारियों ग्रामवासियों व बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन कर रहे श्री हरि रथ योजना प्रमुख गोपी चंद भाग शिमला ने सभी समिति पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं तथा समस्त ग्राम वासियों व बच्चों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया व सभी पर प्रभु श्री राम जी की कृपा बनी रहे इस मंगलमय प्रार्थना के साथ राम रस पान कर उपस्थित कार्यकर्ताओ मे श्री पवन जी रथ पुजारी श्री मति कल्पना चौहान जी संच प्रमुख संच चकराता व स्मोग एकल विद्यालय की आचर्य बहन सुश्री शिवानी वर्मा जी द्वारा कल्याण मंत्र सर्वें भुवन्तु सुखिन :सर्वें सन्तु निरामया. के साथ समापन किया गया |
