उत्तराखंड-तिउनी
संजीव शर्मा
06.04.2023
हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के विकासखंड चकराता के त्यूणी मे गुरूबार को एक भीषण अग्निकांड हुआ जिसमे में चौपाल निवासी किरण पंचायत के रमदाडा निवासी जीत सिंह की तीन बेटियों के चार मासूम बच्चों की जल कर दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में उत्तराखंड की दो बेटियां और चौपाल के भिकताड़ की एक बेटी और पटला की एक बेटी शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार आग लगने के बाद सिलेंडर फट गया और भवन के चीथड़े उड़ गए जिस से मासूम बच्चियों की भी मौत हो गई। मौके पर पहुंचे पुलिस विभाग और स्थानीय लोगों द्वारा आग बुझाने का कार्य किया गया तथा मासूम बच्चियों को ढूंढने का भी प्रयास किया जा रहा है। इस हादसे को सुनने मात्र से सभी के दिल पसीज गए है। दर्दनाक हादसे के बाद चौपाल और चकरोता में शोक की लहर छा गईं है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है,पुलिस विभाग द्वारा जांच की जा है।