संजीव शर्मा
शिमला-चौपाल
19.03.2023
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के सभी महा विद्यालय के चौपाल छात्र कल्याण संघ की बैठक आज शिमला के संजौली में संपन्न हुई,इस बैठक का मुख्य उद्देश्य संघ की पुरानी कार्यकारिणी को भंग करके नई कार्यकारिणी का आयोजन करना रहा,इस बैठक के दौरान चौपाल के कुपवी से सम्बंध रखने वाले समाज सेवी तपिंदर शर्मा व चोपाल छात्र कल्याण संघ के पूर्व चेयर मैन शंकर पंडित,मौजूद रहे। बैठक के शुरू होते ही सबसे पहले पुराने अध्यक्ष की उपस्थिति में सभी की सहमति से पुरानी कार्यकारिणी भंग की गई,उसके बाद सब पदाधिकारियों की और सभी सदस्यों की सहमति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमे चौपाल के सराह क्षेत्र से सम्बंध रखने वाली अंजलि शर्मा को अध्यक्ष पद दिया गया व उपाध्यक्ष का पद शुभम,तथा सचिव साया ठाकुर को बनाया गया।इसके साथ सह सचिव अदिति शर्मा,तनुजा व वंदना शर्मा को मिला,कोषाध्यक्ष के पद पर सुहानी पारस मणि को नियुक्त किया गया। नव निर्वाचित अध्यक्ष अंजली शर्मा ने बताया कि इस संघ के गठन से हर वर्ग के जरूरत मंद व्यक्ति की मदत की जाएगी समय पर रक्त दान शिविर लगाए जाएंगे,और पर्यावरण की दृष्टि से बनो को लगाया जाएगा और भी बहुत कार्य किए जाएंगे।इस बैठक में चौपाल के युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और और नवनियुक्त कार्यकारिणी को सभी ने शुभकामनाएं दी। इस बैठक में मुख रूप से डीके ठाकुर ,रोहित शर्मा व वर्तमान चेयर मैन अंकुश शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।
