नेरवा
संजीव शर्मा
08.03.2023
चौपाल उपमंडल के नेरवा तहसील के अंतर्गत आने वाली केदी पंचायत में बुधवार सुबह करीब 10 बजे एक अल्टो कार HP8B -1998 दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमे चार लोग मौजूद थे जिस में से मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा ही कि यह गाड़ी नेरवा की तारक जा रही थी और केदी के पास अनियंत्रित हो कर 200मीटर गहरी खाई में जा गिरी। ग्रामीणों ने मौके पर पांच कर पुलिस को खबर की और राहत कार्य आरम्भ किया। मृतक की पहचान में लकी ठाकुर पुत्र नारायण सिंह गांव का हाल अक्षरा पुत्र ओमप्रकाश गांव भंरटौ रितिक पुत्र संतराम गांव शीरण व आशीष यह सभी इस गाड़ी में सवार थे इनमें से तीन की घटनास्थल पर मौत हो चुकी है जबकि एक युवक को सिविल अस्पताल नेरवा ले जाते समय उसकी भी मौत हो गई है।
